नई दिल्ली : Israel-Palestine War : फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर शनिवार सुबह हमला कर दिया। इसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों लोग घायल हैं। हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का समर्थन किया है। वहीं इस जंग के बीच कई भारतीय छात्र इजरायल में फंसे हैं।
Israel-Palestine War : न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में भारतीय छात्र आदित्य करुणानिधि निवेदिता ने कहा- यह सब अचानक हुआ। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि इजराइल में धार्मिक छुट्टियां चल रही हैं। हमें सुबह 5:30 बजे सायरन मिल गया था। फिर हम लगभग 7-8 घंटे तक बंकरों में थे। हमें अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। हम भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं और वे हमें भविष्य की चीजों के लिए अपडेट करेंगे।
वहीं दूसरे भारतीय छात्र गोकू मनावलन ने कहा- “मैं बहुत घबराया और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय और इजरायली पुलिस बल हैं। हम अब तक सुरक्षित हैं। हम भारतीय दूतावास के लोगों के साथ संपर्क में हैं। यहां काफी बड़ा भारतीय समुदाय है। हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।” वहीं विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने कहा- “यह बहुत डरावना है। भारतीय दूतावास समूह में हमारे साथ संपर्क में है। वे हम पर नजर रख रहे हैं।”
Israel-Palestine War : इस बीच भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने इजरायल के स्थानीय अधिकरियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानने के लिए कहा है। सरकार ने सलाह दी है कि गैर-जरूरी गतिविधियों से परहेज करें और सुरक्षित जगहों पर रहें। अतिरिक्त जानकारी के लिए इजरायली कमांड की वेबसाइट चेक करें।
इजराइली हमले में गाजा में 12 लोगों की मौत
7 hours ago