ओटावा, 11 नवंबर (भाषा) कांग्रेस पार्टी की विदेश इकाई ने कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों और श्रद्धालुओं के बीच हाल में हुई झड़पों की निंदा की है तथा भारतीय-कनाडाई समुदाय के बीच ‘शांति’ और ‘सद्भाव’ का आह्वान किया है।
‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय-कनाडाई समुदाय ‘कठिन दौर’ से गुजर रहा है और उसे विभाजित करने के कई प्रयास किए गए।
संगठन ने रविवार को ओंटारियो प्रांत के मिसिसागा शहर में एक शांति सभा का आयोजन किया।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “हम भारतीय-कनाडाई लोग शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की विचारधारा में दृढ़ता से विश्वास करते हैं और पिछले सप्ताह की घटनाओं की निंदा करते हैं।”
इसमें साथ ही यह भी कहा गया है कि समुदाय में दरार पैदा करने के लिए “विभाजनकारी ताकतों” और “उपद्रवियों” द्वारा प्रयास किया गया। इसमें लोगों से आग्रह किया गया कि वे “आने वाले समय में समुदाय में शांति और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करें।”
तीन नवंबर को खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ झड़प हुई और ब्रैम्पटन में मंदिर के अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम को बाधित किया गया।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने के लिए भारतीय…
11 hours ago