Indian-Origin Man Made Physical Relationship With 13 Korean women

भारतीय मूल के शख्स ने 13 कोरियाई महिलाओं से किया दुष्कर्म, नशीली दवा पिलाकर मिटाता था हवस, 45 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद

Rape With 13 Korean women : सिडनी में भारतीय समुदाय के एक प्रमुख सदस्य बालेश धनखड़ पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन का लालच देकर पांच महिलाओं

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 05:44 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 5:44 pm IST

नई दिल्ली : Rape With 13 Korean women : सिडनी में भारतीय समुदाय के एक प्रमुख सदस्य बालेश धनखड़ पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन का लालच देकर पांच महिलाओं को नशीला पदार्थ देने और बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, धनखड़ ने कोरियाई महिलाओं में विशेष रुचि दिखाई और उन्हें कोरियाई से अंग्रेजी अनुवाद कार्य के लिए नौकरी देने का लालच दिया।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवाकर बच्चों को बांटी चॉकलेट, तस्वीरें हुई वायरल

नशीली दवा पिलाकर करता था दुष्कर्म

Rape With 13 Korean women :  धनखड़ महिलाओं को लालच देकर सिडनी के हिल्टन होटल बार में, अपने साथ ले जाता था, उनके पेय में रोहिप्नोल या नींद की दवा मिलाता और उनके साथ बलात्कार करता था। उसने अपने मोबाइल फोन या ईबे पर मिले एक छिपे हुए कैमरे के साथ अलार्म घड़ी का उपयोग करते हुए रेप का वीडियो भी बनाया। बालेश धनखड़ पर जनवरी से अक्टूबर 2018 के बीच कथित रूप से किए गए बलात्कार के 13 मामलों, बिना सहमति के 17 अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग, अपराध करने के लिए नशीले पदार्थों के उपयोग के 6 मामलों और अभद्रता के साथ हमला करने का मुकदमा चल रहा है।

यह भी पढ़ें : पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की सात राज्यों में होगी स्थापना, 14 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात 

पुलिस ने बरामद किए 47 वीडियो

Rape With 13 Korean women :  पुलिस ने धनखड़ के लैपटॉप से कोरियाई महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने के 47 वीडियो बरामद किए। कई वीडियो में महिलाएं बेहोश नजर आई। कुछ वीडियो में सहमति से सेक्स हुआ था, लेकिन महिलाओं को पता नहीं था कि हिडेन कैमरे से उनका वीडियो बनाया जा रहा है। मामले में फिलहाल सुनवाई चल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers