न्यूयॉर्क, 23 मार्च (भाषा) अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक दुकान में भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसकी 24 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक प्रांत के एकोमैक काउंटी में भारतीय मूल के प्रदीप कुमार पटेल (56) और उनकी बेटी लैंकफोर्ड राजमार्ग पर स्थित इस दुकान में काम करते थे जहां गोलीबारी हुई।
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
समाचारपत्र ‘शोर डेली न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, एकोमैक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि 20 मार्च को गोलीबारी की सूचना मिलने पर तड़के साढ़े पांच बजे के बाद अधिकारी घटनास्थल पर गये।
अखबार के मुताबिक जब वे वहां पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल बेहोश पड़ा था। इमारत की तलाशी के दौरान, पुलिस को एक महिला भी मिली जो गोली लगने से घायल थी।
रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। महिला को सेंटारा नोरफोक जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
एकोमैक काउंटी शेरिफ ने बृहस्पतिवार देर रात घोषणा की कि गोलीबारी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)