डेनमार्क में कर धोखाधड़ी के लिए भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी को जेल की सजा |

डेनमार्क में कर धोखाधड़ी के लिए भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी को जेल की सजा

डेनमार्क में कर धोखाधड़ी के लिए भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी को जेल की सजा

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 08:11 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 8:11 pm IST

लंदन, 13 दिसंबर (भाषा) डेनमार्क में एक अरब पाउंड से अधिक की कर धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद भारतीय मूल के एक ब्रिटिश व्यक्ति को 12 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

संजय शाह (54) को इस सप्ताह ग्लोस्ट्रुप की एक जिला अदालत ने यह सजा सुनाई, जो आर्थिक अपराध के लिए अधिकतम दंड है।

डेनमार्क के अभियोजन पक्ष ने एक बयान में कहा कि अदालत ने पाया कि शाह एक षड़यंत्र के सरगना थे, जिसमें 190 अमेरिकी पेंशन कंपनियों और 24 मलेशियाई कंपनियों ने डेनमार्क के सूचीबद्ध शेयरों को खरीदने के लिए उस समय समझौते किए, जब शेयरों का कारोबार लाभांश के अधिकार के आधार पर किया जाता था।

गंभीर अपराध के लिए राज्य अटॉर्नी (एसएसके) की विशेष अभियोजक मैरी ट्यूलिन ने कहा, “यह फैसला लाभांश कर मामलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोषी व्यक्ति ने बड़े पैमाने पर डेनमार्क के खिलाफ धोखाधड़ी की।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers