काठमांडू, 26 मार्च (भाषा) नेपाल के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, ‘थाई एयर एशिया’ की उड़ान के जरिये बैंकॉक (थाईलैंड) से पश्चिम नेपाल के भैरहवा में उतरने वाले रितेश कुमार के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि रितेश को हवाई अड्डे के आगमन द्वार पर गिरफ्तार कर लिया गया और सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस ने उसके सूटकेस में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)