नई दिल्ली: क्रिकेट का महाकुम्भ यानी वनडे विश्वकप इस साल भारत में होने वाला है। इस महामुकाबले में दुनिया कि दसा क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। वही भारत के चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान का भारत आने और वर्ल्डकप में हिस्सेदारी करने पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। (Indian Muslims Will Support Pakistan Cricket Team) हालांकि विश्वकप शुरू होने से पहले एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने विवादित दावा कर दिया है। पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके गेंदबाज का दावा है कि वनडे विश्व कप में भारतीय मुसलमान पाकिस्तान का समर्थन करेंगे। गेंदबाज के इस दावे के बाद अब वह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आ गया है।
देखें विंडीज के खिलाफ भारत की जीत के बाद कैसे दिखता है WTC का प्वाइंट टेबल..
दरअसल ऐसा विवादित दावा करने वाला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज नवेद राणा है। एक हिंदी समाचार चैनल के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में भारत के मुसलमान पाकिस्तान टीम का सपोर्ट करेंगे। 45 वर्षीय नवेद ने यह बात नादिर अली के पॉडकास्ट पर कही। नवेद पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं।
गदर 2 के फैंस के लिए खुशखबरी, जानकर नहीं होगा यकीन…
नादिर ने पूर्व पाक गेंदबाज से सवाल किया कि अहमदाबाद में इंडिया और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे। आपके बतौर गेंदबाज इसपर क्या विचार हैं? आप कौन-सी टीम को ऊपर देख रहे हैं। इसके जवाब में नवेद ने कहा, ”इंडिया की टीम जब इंडिया में खेल रही होती है तो डेफिनेटली वही फेवरेट होगी। पाकिस्तान टीम भी बहुत अच्छी है। अच्छा मैच होगा। क्राउड का जहां तक मामला है, मुझे लगता है कि वहां मुसलमान हैं बहुत ज्यादा। हमें उनकी तरफ से भी सपोर्ट होगी। (Indian Muslims Will Support Pakistan Cricket Team) इंडियन मुसलमान हमें बड़ी सोपर्ट करते हैं। मैं वहां दो सीरीज खेला हूं, अहमदाबाद और हैदराबाद में।” नवेद ने आगे कहा, ”हम भारत में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेले हैं। इंजमाम-उल-हक आईसीएल में कप्तान थे। उसमें हमें बड़ा सपोर्ट मिला। हम दुनिया की सारी टीमों के साथ खेले। वहां पर जो क्राउड होता है, वो सपोर्ट करता है। हमें उम्मीद है कि अच्छा टकराव होगा।”
Follow us on your favorite platform: