भारतीय मिशन ने अमेरिकी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर तलाशने में मदद करने के लिए शुरू की पहल |

भारतीय मिशन ने अमेरिकी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर तलाशने में मदद करने के लिए शुरू की पहल

भारतीय मिशन ने अमेरिकी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर तलाशने में मदद करने के लिए शुरू की पहल

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 10:04 PM IST, Published Date : July 3, 2024/10:04 pm IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, तीन जुलाई (भाषा) न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर तलाश रहे और वकालत व चिकित्सा संबंधी जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थियों की सहायता के लिए एक नई पहल के तहत एक विशेष ‘पोर्टल’ तैयार किया है।

न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास उत्तर-पूर्वी अमेरिकी राज्यों कनेक्टिकट, मेन, मैसाचुसेट्स, न्यू हैम्पशायर, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, रोड आइलैंड और वर्मोन्ट में सेवाएं प्रदान करता है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”न्यूयॉर्क स्थित महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर तलाश रहे भारतीय विद्यार्थियों की मदद करने के लिए एक पोर्टल विकसित किया है। यह पहल दूतावास ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले भारतीय विद्यार्थियों का समर्थन करने के लिये की है।”

वाणिज्य दूतावास ने कहा, ”कई भारतीय और अमेरिकी कंपनियों व संगठनों ने योग्य भारतीय विद्यार्थियों को इंटर्नशिप प्रदान करने के विचार पर सहमति जताई है।”

दूतावास ने कहा कि विद्यार्थियों को पोर्टल पर दिए गए विवरण के अनुसार सीधे कंपनियों में आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

पोर्टल पर वित्त, आईटी, निवेश बैंकिंग, ऑटोमोटिव, सॉफ्टवेयर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, होटल, बहुराष्ट्रीय निगम एवं प्रौद्योगिकी, सरकारी एजेंसियां, विमानन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), फार्मा और टाटा संस जैसे कई दिग्गज कंपनियों ने विद्यार्थियों को इंटर्नशिप प्रदान करने पर सहमति जताई है।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)