वाशिंगटन, 21 नवंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की।
क्वात्रा ने अमेरिका में शीर्ष भारतीय राजनयिक का पदभार अगस्त में संभाला था, उन्होंने बुधवार को सासंद जॉन ओसॉफ से मुलाकात की।
बैठक के बाद क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में उनके सहयोग की सराहना करता हूं।’’
क्वात्रा ने सोमवार को न्यू हैम्पशायर से सांसद जीन शाहीन से मुलाकात की।
क्वात्रा ने लिखा, ‘‘ सीनेटर जीन शाहीन को अपना समय देने और भारत-अमेरिका के रिश्तों की प्रगति पर अपने विचार साझा करने तथा इस पर एक सार्थक बातचीत के लिए धन्यावाद। हम अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं!’’
भाषा योगेश शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत और गुयाना ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
8 hours agoखबर मोदी कैरिकॉम
9 hours agoभारत और गुयाना ने पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए
10 hours ago