भारतीय दूत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात कर उन्हें दोबारा चुने जाने पर बधाई दी |

भारतीय दूत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात कर उन्हें दोबारा चुने जाने पर बधाई दी

भारतीय दूत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात कर उन्हें दोबारा चुने जाने पर बधाई दी

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2024 / 03:28 PM IST
,
Published Date: January 8, 2024 3:28 pm IST

(अनीसुर रहमान)

ढाका, आठ जनवरी (भाषा) ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और उनके दोबारा इस पद पर चुने जाने पर भारत की ओर से शुभकामनाएं दीं।

हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय दूत के साथ रूस, चीन, भूटान, फिलीपीन, सिंगापुर और श्रीलंका के राजदूतों ने प्रधानमंत्री हसीना से उनके आवास पर मुलाकात की और बांग्लादेश को अपने देशों का समर्थन जारी रखने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री के उप प्रेस सचिव मोहम्मद नूर-इलाही मीना ने कहा, ‘‘राजदूतों ने (हसीना को) अपने-अपने देश की ओर से शुभकामनाएं दीं और कहा कि नई सरकार के लिए उनका समर्थन जारी रहेगा।’’

हसीना ने राजनयिकों का आभार जताया और बांग्लादेश के विकास और समृद्धि की दिशा में अपनी नई सरकार की यात्रा में सहयोग मांगा।

बांग्लादेश में रविवार को हुए आम चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 223 सीटें जीतीं।

अवामी लीग पार्टी की प्रमुख हसीना (76) ने गोपालगंज-3 सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। संसद सदस्य के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल है।

हसीना 2009 से सत्ता पर काबिज हैं और आम चुनाव में लगातार चौथी बार जीत हासिल की है।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers