कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा कारणों से प्रस्तावित शिविर रद्द किये |

कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा कारणों से प्रस्तावित शिविर रद्द किये

कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा कारणों से प्रस्तावित शिविर रद्द किये

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 01:20 PM IST, Published Date : November 7, 2024/1:20 pm IST

टोरंटो, सात नवंबर (भाषा) कनाडा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने कुछ निर्धारित वाणिज्य दूतावास शिविरों को रद्द कर रहा है, क्योंकि कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों ने इसके आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।

यह घोषणा ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वाणिज्य दूतावास कार्यक्रम में खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक व्यवधान डालने की घटना के कुछ दिनों बाद की गई है।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त करने के मद्देनजर, वाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित दूतावास कार्यक्रम शिविरों को रद्द करने का निर्णय लिया है।’’

तीन नवंबर को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारियों को खालिस्तान के समर्थन में बैनर थामे देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों ने लोगों के साथ मारपीट की और वाणिज्य दूतावास के कार्यक्रम को बाधित किया।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)