न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने शुरू किया दिवाली त्योहार का जश्न |

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने शुरू किया दिवाली त्योहार का जश्न

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने शुरू किया दिवाली त्योहार का जश्न

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : October 20, 2024/9:34 pm IST

न्यूयॉर्क, 20 अक्टूबर (भाषा) न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों ने दिवाली का जश्न शुरू कर दिया है और वे यहां के लोगों के बीच रोशनी के इस त्योहार का संदेश फैला रहे हैं।

मैनहट्टन के मध्य स्थित टाइम्स स्क्वायर से लेकर पेंसिल्वेनिया तक, भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने दिवाली मनाने के लिए जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है।

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय अमेरिकी समुदाय और अमेरिकी मित्र दिवाली मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर में एकत्रित हुए।’’

पोस्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनय प्रधान टाइम्स स्क्वायर पर ‘भारतीय-अमेरिकी समुदाय और अमेरिकी मित्रों के साथ दिवाली मनाने’ में शामिल हुए।

सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर, न्यूयॉर्क शहर मेयर एरिक एडम्स, सदस्य जेनिफर राजकुमार भी नीता भसीन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उप महावाणिज्यदूत वरुण जेफ, भारतीय प्रवासी और एशियाई अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के साथ अपर डार्बी, पेंसिल्वेनिया में खालसा एशियन अमेरिकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिवाली समारोह में शामिल हुए।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)