(अदिति खन्ना)
लंदन, 18 जनवरी (भाषा) लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ‘भारतीय सिनेमा एवं खेल भावना’(स्पिरिट ऑफ इंडियन सिनेमा एंड स्पोर्ट्स) का इस सप्ताहांत जश्न मना रहा है जिसके तहत मशहूर फिल्मों के एक मिनी-महोत्सव का अयोजन किया गया। इन फिल्मों में देश की खेल उपलब्धियों को दिखाने के साथ-साथ इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच नजदीकी संबंध में फिल्म उद्योग की भी एक भूमिका रही है।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी द्वारा शुक्रवार शाम को इस महोत्सव का उद्घाटन किया गया। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘83’ के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। इस फिल्म में रणवीर सिंह वर्ष 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं।
इसके बाद शनिवार को 2016 की हिट फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन किया गया जिसमें आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वर्ष 2007 की हिट फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ में शाहरुख खान हॉकी कोच की भूमिका में हैं जो मीर रंजन नेगी के जीवन से प्रेरित है।
दोरईस्वामी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इस आयोजन के पीछे यह विचार है कि फिल्में भारत और ब्रिटेन को जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को केवल भारत की कुछ सबसे सफल फिल्मों को देखने की जरूरत है ताकि यह पता चल सके कि भारत की कितनी फिल्में वास्तव में ब्रिटेन में फिल्मांकित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग अनिवार्य रूप से भारत और ब्रिटेन के बीच भविष्य की साझेदारी के बड़े संभावित कारकों में से एक है।
फिल्मों के इस नि:शुल्क प्रदर्शन का आयोजन लंदन स्थित मेफेयर होटल में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ब्रिटेन में रहने वाले फिल्म प्रेमियों (जिसमें भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग भी शामिल हैं), संगीतकारों और पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।
भाषा
संतोष धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस के हमले में कीव में चार लोगों की मौत
6 hours ago