भारतीय सेना प्रमुख नेपाल पहुंचे |

भारतीय सेना प्रमुख नेपाल पहुंचे

भारतीय सेना प्रमुख नेपाल पहुंचे

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 08:44 PM IST, Published Date : November 20, 2024/8:44 pm IST

काठमांडू, 20 नवंबर (भाषा) भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे और इस यात्रा के दौरान उन्हें (भारतीय सेना प्रमुख को) ‘नेपाल सेना के जनरल’ की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। वर्षों पुरानी यह परंपरा 1950 में शुरू हुई जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ‘नेपाली सेना के मानद जनरल की उपाधि ग्रहण करने की अद्वितीय परंपरा का सम्मान करने के लिए सीओएएस, आईए जनरल उपेंद्र द्विवेदी पांच दिवसीय यात्रा पर काठमांडू पहुंचे।’

पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए जनरल द्विवेदी का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर नेपाल सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगदेल की ओर से मेजर जनरल मधुकर सिंह कार्की ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

बाद में जनरल द्विवेदी ने नेपाल में भारत के राजदूत से बातचीत की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के मुद्दों पर चर्चा की।

जनरल द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी भी हैं जो भारतीय सेना की ‘आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन’ की अध्यक्ष हैं।

नेपाल सेना द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति पौडेल बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास में एक विशेष समारोह के दौरान जनरल द्विवेदी को नेपाल सेना के मानद जनरल की उपाधि से सम्मानित करेंगे।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)