भारतीय अमेरिकियों ने ट्रंप की जीत का स्वागत किया |

भारतीय अमेरिकियों ने ट्रंप की जीत का स्वागत किया

भारतीय अमेरिकियों ने ट्रंप की जीत का स्वागत किया

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 12:50 AM IST
,
Published Date: November 7, 2024 12:50 am IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, छह नवंबर (भाषा) अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का प्रमुख भारतीय अमेरिकियों ने बुधवार को स्वागत किया और अमेरिका-भारत संबंधों समेत कई मुद्दों पर उनके साथ काम करने का आश्वासन दिया।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी निर्णायक जीत पर बधाई। हम अमेरिकी नवाचार के स्वर्णिम युग में हैं और सभी को लाभ पहुंचाने में मदद करने के लिए उनके प्रशासन के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”

दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने कहा, “अमेरिकी जनता ने अपना आदेश सुना दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप को जबर्दस्त जीत पर बधाई। अब, अमेरिकी लोगों के लिए एकसाथ आने, हमारे देश के लिए कामना करने और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने का समय आ गया है।”

लुइसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा, “अमेरिका के लिए कितना अच्छा दिन है। आइए कुछ समय निकालकर जश्न मनाएं। इसके बाद अपने देश को पटरी पर लाने के लिए परिश्रम करेंगे।”

इंडियास्पोरा संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई। हम अमेरिका-भारत संबंधों में द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर उनके और उनके प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।”

भाषा जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers