वाशिंगटन, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय अमेरिकी लोगों के एक समूह ने किसानों के लिए एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो उन्हें कृषि के संबंध में बेहतर निर्णय लेने में मदद के वास्ते कृत्रिम मेधा (एआई) से प्राप्त जानकारी मुहैया कराता है।
वाशिंगटन में पिछले सप्ताह ‘इन्वेस्ट स्मार्ट कैरेबियन समिट’ में ‘लेटजेडफार्म ऐप’ की शुरुआत की गई, जिसका कैरेबियाई राष्ट्र त्रिनिदाद एवं टोबैगो में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे मैसाचुसेट्स के एब्रिस इंक ने त्रिनिदाद और टोबैगो के ‘कार्बन जीरो इंस्टीट्यूट’ के सहयोग से विकसित किया है।
‘एब्रिस इंक’ की सीईओ और सह-संस्थापक प्रिया सामंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह एक स्मार्ट कृषि ऐप है जो एआई-संचालित जानकारी के माध्यम से किसानों को बेहतर कृषि निर्णय लेने में मदद करता है। ये ऐप किसानों को खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से मदद करता है और उन्हें जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अब अलग-अलग कैरेबियाई देशों में जाना है। हम पहले से ही गुयाना और अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
सामंत ने कहा, ‘‘हमारा ध्येय इसे किसानों के लिए एक स्थान में सभी समाधान पेश करने वाला माध्यम बनाना है। हमने पहले चरण में यही किया है। किसानों को बेहतर तरीके से बढ़ने में मदद करना, उन्हें मौसम संबंधी अलर्ट देना, उन्हें कीटनाशकों के साथ फसलों के लिए बाजार मूल्य दिलाना।’’
भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार हेमंग जानी ने कहा कि खेती और कृषि क्षेत्र में एआई लाने से ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र दोनों को बहुत मदद मिलेगी।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर इजराइल यमन
6 hours agoपाक सैन्य अदालतों ने नौ मई को हुए दंगों के…
7 hours ago