वाशिंगटन, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल के पिता एमपी जयपाल का निधन हो गया है और वह इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार का साथ देने के लिए भारत जा रहीं हैं। प्रमिला जयपाल की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
जयपाल ने बयान में कहा,‘‘ मेरे प्यारे पिता एमपी जयपाल का कल रात निधन हो गया। मैं भारत जा रही हूं ताकि दुख की इस घड़ी में मैं अपनी मां और बहन के साथ रह सकूं। हम एक ऐसे शानदार व्यक्ति के जाने से गम में हैं जिनकी वजह से हम इस मुकाम पर हैं।’’
प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला जयपाल (59) जनवरी 2015 से वाशिंगटन के सातवें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘ मेरा कार्यालय हमेशा की तरह खुला रहेगा। आपने जो स्नेह दिखाया उसके लिए धन्यवाद।’’
भाषा शोभना यासिर
शोभना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Fire Broke Out in Ski Resort : रिसॉर्ट में आग…
2 hours ago