(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय-अमेरिकी लेखिका छवि आर्य भार्गव की दिवाली पर आधारित बच्चों की नयी किताब का उद्देश्य इस त्योहार की सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में जागरूकता फैलाना तथा समावेशिता एवं विविधता के संदेश पर प्रकाश डालना है।
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी एवं पूर्व प्राथमिक स्कूल शिक्षिका भार्गव ने किताब ‘ए किड्स बुक अबाउट दिवाली’ लिखी है।
भार्गव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में बताया कि उन्हें दिवाली पर किताब लिखने की प्रेरणा इसलिए मिली क्योंकि वह ‘‘कुछ ऐसा लिखना चाहती थीं जिसे हर बच्चा अपना सके और उससे तुरंत जुड़ सके, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो’’।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि जो लोग दिवाली मनाते हैं उन्हें महसूस हो कि वे इसका हिस्सा हैं और जो लोग इसे नहीं मनाते हैं, वे इस त्योहार को समझ सकें और जान सकें कि वे उत्सव में कैसे शामिल हो सकते हैं।’’
‘ए किड्स कंपनी’ द्वारा प्रकाशित यह किताब लोकप्रिय पुस्तक श्रृंखला ‘ए किड्स बुक अबाउट’ की नयी पुस्तक है।
भार्गव ने बताया कि ‘ए किड्स बुक अबाउट’ श्रृंखला में 170 पुस्तकें हैं, जो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करती हैं जिनका उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों के साथ सार्थक बातचीत करने में मदद करना है।
उन्होंने ‘ए किड्स बुक अबाउट दिवाली’ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पुस्तक में धार्मिक मान्यता, पहचान, खुशी, समावेशिता और साझेदारी की भावना जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई है। यह पुस्तक ‘‘एक मार्गदर्शक की तरह है जो यह समझाने का प्रयास करती है कि परंपराएं हमें कैसे एकजुट कर सकती हैं। यह किताब अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत, अज्ञानता पर ज्ञान, असमानता पर न्याय की जीत का सार्वभौमिक संदेश देती है’’।
उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी पाठक ‘‘इन मूल्यों से जुड़ा हुआ महसूस करें, भले ही उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो’’।
एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी विद्यालयों में दिवाली के दिन अवकाश की घोषणा की गई है। पिछले साल, न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी विद्यालयों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे।
भार्गव ने कहा कि दिवाली अद्भुत परंपराओं से भरा एक समृद्ध त्योहार है और यह एक ऐसी पुस्तक है जो सभी पाठकों को इसके बारे में सब कुछ समझाती है… चाहे वे इस त्योहार को मनाते हों या सिर्फ इसके बारे में अधिक जानना चाहते हों।
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध सहित इस त्योहार को मनाने वाले कई धर्मों को शामिल किया गया है।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर इजराइल यमन
5 hours agoपाक सैन्य अदालतों ने नौ मई को हुए दंगों के…
6 hours ago