India withdraws decision to abolish J&K special status: OIC

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने का फैसला वापस ले भारत, ओआईसी ने की मांग

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने का फैसला वापस ले भारत : ओआईसी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: September 24, 2021 1:46 am IST

इस्लामाबाद, 23 सितंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र से इतर हुई बैठक में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने भारत से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के फैसले को वापस लेने को कहा। वहीं भारत ने ओआईसी से कहा है कि ओआईसी अपने मंच का इस्तेमाल उसके आंतरिक मामलों में निहित स्वार्थों वाले लोगों को टिप्पणी करने के लिए नहीं करने दे।

पढ़ें- कोरोना से मौत पर 30 दिन में जारी होगी राशि, 50 हजार मुआवजे का किया गया है ऐलान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अगस्त में कहा था, ‘ओआईसी का भारत के अभिन्न अंग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में कोई अधिकार नहीं है। हम इस बात को दोहराते हैं कि ओआईसी सचिवालय को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणियों के लिए निहित स्वार्थों वाले लोगों को अपने मंच का फायदा उठाने की अनुमति देने से बचना चाहिए।’

पढ़ें- क्या है रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम, सीएम बघेल ने लागू करने दी सहमति, बिजली सब्सिडी के भुगतान के लिए मांगा अतिरिक्त समय 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पर ओआईसी कॉन्टेक्ट समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गई। यह बैठक ओआईसी के महासचिव की अध्यक्षता में हुई थी।

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सिमी के 4 आतंकियों को दी जमानत, भोपाल की जेल में बंद है चारों

पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक,‘‘ ओआईसी के विदेश मंत्रियों के कॉन्टेक्ट समूह की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा कि भारत को पांच अगस्त 2019 और उसके बाद लिए गए सभी गैर-कानूनी तथा एकतरफा फैसलों को वापस लेना चाहिए और जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना चाहिए।’’

पढ़ें- 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का बैंक ऑफिसर्स यूनियन करेगा समर्थन, जानिए क्या पड़ेगा असर

वहीं, भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना उसका आंतरिक मामला है।

 

 
Flowers