india vs china China installed three mobile towers near LAC

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, अब इस जगह पर लगाए तीन नए मोबाइल टॉवर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 19, 2022 10:45 am IST

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। विवाद खड़ा करने वह कुछ न कुछ हमेशा करने में लगा रहता है। अब वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपना दूरसंचार नेटवर्क मजबूत करने में लगा है। चीन के कब्जे वाले क्षेत्र में तीन नए मोबाइल टॉवर लगाए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: Ravishankar Shukla University का आदेश बेअसर। 11 बजे के बाद भी कॉलेज परिसर में उत्तर लिख रहे परीक्षार्थी

लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद लेह के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टैंजिन ने इसे लेकर तस्वीरें साझा कर ये जानकारी दी है।कोंचोक स्टैंजिन ने मोबाइल टॉवर की तस्वीरें शेकर कर ट्विटर हैंडल पर लिखा  कि  पैंगोंग झील पर पुल निर्माण का कार्य पूरा करने के बाद चीन ने भारतीय क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक हॉट स्पि्रंग में तीन मोबाइल टॉवर स्थापित कर दिए हैं। क्या यह चिंता का विषय नहीं है ?


ये भी पढ़ें: भाजपा, उसके सहयोगी देश में ‘सांप्रदायिक माहौल’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं: पवार

कोंचोक स्टैंजिन ने आगे लिखा कि हमारे तो यहां आबादी वाले इलाके में भी 4जी सेवा उपलब्ध नहीं है। चुशुल निर्वाचन क्षेत्र के 11 गांवों में अभी तक 4जी सुविधा नहीं पहुंची है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers