भारत-अमेरिका साझेदारी वैश्विक स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण: डेमोक्रेटिक नेता मखीजा |

भारत-अमेरिका साझेदारी वैश्विक स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण: डेमोक्रेटिक नेता मखीजा

भारत-अमेरिका साझेदारी वैश्विक स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण: डेमोक्रेटिक नेता मखीजा

:   Modified Date:  November 3, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : November 3, 2024/3:49 pm IST

(मानस प्रतिम भुइयां)

फिलाडेल्फिया, तीन नवंबर (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक नेता नील मखीजा ने कहा है कि भारत-अमेरिका साझेदारी वैश्विक स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण है और अगर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो यह सहयोग और बढ़ेगा क्योंकि वह इन संबंधों के महत्व को जानती हैं।

हैरिस के करीबी माने जाने वाले युवा नेता मखीजा ने ‘पीटीआई’ से एक विशेष साक्षात्कार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस आव्रजन नीति की भी कड़ी आलोचना की, जिससे भारतीय-अमेरिकियों सहित अमेरिका में प्रवासी समुदायों के बीच चिंताएं पैदा हो गई हैं।

मखीजा ने भारत-अमेरिका साझेदारी पर कहा कि यह भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण संबंध है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चीन के साथ अमेरिका की प्रतिस्पर्धा के बारे में सोचते हैं, जब आप रूस द्वारा उठाए जा रहे उन कदमों के बारे में सोचते हैं जो अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों के विपरीत हैं, तो भारत अपने आकार और आर्थिक गतिविधियों के संदर्भ में अमेरिका के लिए वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण देश है।’’

मखीजा ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका का भावी राष्ट्रपति यह समझे कि भारत कई मायनों में अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी रक्षा, जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने जैसी वैश्विक प्राथमिकताओं की बात आती है तो अमेरिका और भारत मिलकर काम कर सकते हैं। इसलिए हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो इसे पहचाने और वह व्यक्ति कमला हैरिस हैं।’’

मखीजा ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

हार्वर्ड से शिक्षा प्राप्त मखीजा भारतीय मूल के हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रमुख चेहरे के रूप में उभर रहे हैं। वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पेन्सिल्वेनिया में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं।

मखीजा ‘मोंटगोमरी काउंटी’ के आयुक्त और चुनाव बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह पेन्सिलवेनिया के पहले भारतीय अमेरिकी आयुक्त हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं का मानना ​​है कि अगर हैरिस चुनाव जीतती हैं तो मखीजा उनके मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)