संयुक्त राष्ट्र, 13 अक्टूबर (भाषा) भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया, जिसमें यूक्रेन के दोनेत्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया क्षेत्रों पर रूस के कब्जे और उसके ‘‘अवैध तथाकथित जनमत संग्रह’’ की निंदा की गई है।
कुल 193 सदस्यीय महासभा ने ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन की मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर के क्षेत्रों में अवैध तथाकथित जनमत संग्रह और यूक्रेन के दोनेत्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया क्षेत्रों के अवैध कब्जे के प्रयास की निंदा करने के’’ समर्थन में मतदान किया।
कुल 143 देशों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि रूस, बेलारूस, उत्तर कोरिया, सीरिया और निकारागुआ ने इसके खिलाफ मतदान किया। इसके अलावा 35 देश इस मतदान में शामिल नहीं हुए।
एपी सिम्मी फाल्गुनी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
11 hours agoIndia vs South africa 4th t20: भारत ने साउथ अफ्रीका…
12 hours agoशोल्ज ने पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा की,…
12 hours ago