यमन में विद्रोहियों के गढ़ सना और बंदरगाह शहर पर इजराइल ने हवाई हमले में नौ लोगों की मौत |

यमन में विद्रोहियों के गढ़ सना और बंदरगाह शहर पर इजराइल ने हवाई हमले में नौ लोगों की मौत

यमन में विद्रोहियों के गढ़ सना और बंदरगाह शहर पर इजराइल ने हवाई हमले में नौ लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 12:04 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 12:04 pm IST

दुबई, 19 दिसंबर (एपी) यमन में हूती विद्रोहियों का गढ़ बनी राजधानी सना और बंदरगाह शहर पर बृहस्पतिवार को इजराइल की ओर से एक के बाद एक किए गए हवाई हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस हमले से कुछ समय पहले ही हूती विद्रोहियों ने मध्य इजराइल को निशाना बनाते हुए एक मिसाइल दागी।

इन हमलों से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ इजराइल के अभियान में तेजी आने के आसार हैं। इजराइल अब तक हूती विद्रोहियों पर उस स्तर के सैन्य हमलों से परहेज करता रहा है जिस स्तर के हमले उसने फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास और लेबनान के हिजबुल्ला पर किए हैं।

हूती के नियंत्रण वाले समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ ने खबर में बताया कि कुछ हमलों में राजधानी में बिजलीघरों के साथ-साथ लाल सागर पर रास ईसा तेल टर्मिनल को निशाना बनाया गया। चैनल ने अपनी खबर में बताया कि बंदरगाह शहर हुदेदा में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि रास ईसा तेल टर्मिनल पर दो लोगों की जान चली गई।

इजराइली सेना ने बयान में यह नहीं बताया कि उसने हमला किसे निशाना बनाकर किया था।

बयान में कहा गया, ‘‘सैन्य उद्देश्यों के तहत हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया गया। ये हमले हूती विद्रोहियों के आतंकवादी शासन को कमजोर करेंगे।’’

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इन हमलों ने बिजली और बंदरगाह के बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचाया है।

हगारी ने कहा, ‘‘इजराइल हूती के हमलों से खुद को और अपने नागरिकों को बचाने के लिए बड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगा।’’

एपी खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)