रेस्टोरेंट में कस्टमर ने 2800 का खाना खाया, टिप में दे दिए 12 लाख.. ये देख वेटर के छलक गए आंसू.. कोरोना काल में बड़ी मदद | In the restaurant, Custer ate 2800 food, gave 12 lakhs in the tip.. Seeing this, the waiter's tears spilled.. Big help in the Corona period

रेस्टोरेंट में कस्टमर ने 2800 का खाना खाया, टिप में दे दिए 12 लाख.. ये देख वेटर के छलक गए आंसू.. कोरोना काल में बड़ी मदद

रेस्टोरेंट में कस्टमर ने 2800 का खाना खाया, टिप में दे दिए 12 लाख.. ये देख वेटर के छलक गए आंसू.. कोरोना काल में बड़ी मदद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 27, 2021 4:57 am IST

न्यू हैंपशायर, अमेरिका। कहते हैं ना कि सबके दिन बहुरते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक रेस्टोरेंट्स में 28 सौ रुपए का खाना खाने के बाद एक शख्स ने वेटर को 12 लाख का टिप दे दिया। ये देखकर वेटर के आंसू छलक आए।

पढ़ें- सहायक अध्यापक के 6696 पदों पर चयन की सूची जारी.. 30 जून को दी जाएगी नियुक्ति पत्र.. 5 अभ्यर्थियों को सीएम सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

कस्टमर ने लंदनडेरी के स्टम्बल इन बार एंड ग्रिल में दो चिली डॉग, फ्राइड अचार चिप्स और कुछ कॉकटेल का ऑर्डर दिया था। बारटेंडर ने बताया, वह एक मिस्ट्री मैन था। मैं काफी लंबे समय से ये काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

पढ़ें- जम्मू एयरपोर्ट में 5 मिनट के अंतराल में 2 बड़े ब्ला…

टिप देने के दौरान उस वक्त जो भी स्टाफ थे सभी ने टिप को बराबर-बराबर बांटा। बारटेंडर ने कहा, स्टाफ का हर मेंबर उस कस्टमर की दया के लिए आभारी था। कस्टमर ने ये दया ऐसे वक्त में दिखाई, जब कोरोना महामारी की वजह से एक साल में 110,000 से अधिक रेस्तरां और बार बंद करने पड़े।

पढ़ें- नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि…

रेस्तरां के मालिक माइक जरेला ने कहा कि उन्हें तो शुरू में भरोसा ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने रसीद को गलत तरीके से पढ़ा है। मुझे लगा कि टाइप करने में कोई गलती हुई होगी। लेकिन जब मेरे स्टाफ ने बताया कि ये कोई मजाक नहीं बल्कि सही है। तब जाकर मुझे भरोसा हुआ।

 
Flowers