पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए |

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 04:49 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 4:49 pm IST

पेशावर, 31 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को तड़के अज्ञात हमलावरों के हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान कलां में हुआ, जो दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।

हमले के बाद अज्ञात हमलावर भाग गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के अलग हुए समूह दरबान इलाके में बहुत सक्रिय हैं और अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तालिबान के लड़ाके आमतौर पर शाम के समय जिले की सड़कों पर कब्जा कर सड़कों पर वाहनों की जांच शुरू कर देते हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने चौकी पर हमले की निंदा की और पुलिस से हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने भी हमले की निंदा की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 2024 में 270 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें इनाम वाले बड़े आतंकवादी भी शामिल थे।

प्रांतीय सूचना निदेशालय द्वारा जारी पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस ने अभियान के दौरान 802 संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल ड्यूटी के दौरान 149 पुलिस अधिकारी मारे गए और 232 घायल हुए।

भाषा मनीषा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers