इस्लामाबाद, 15 मई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक वाहन के नहर में गिर जाने से तीन महिलाओं और सात बच्चों समेत एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी। ‘एआरवाई न्यूज’ के मुताबिक यह घटना शेखूपुरा जिले में शुक्रवार को उस वक्त हुई जब किला दीदार सिंह से आ रहा वाहन सड़क से फिसलकर नहर में गिर गया। यह वाहन खानकाह डोगरान की ओर जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और नहर से शव निकाले गए। बचाव अधिकारियों ने कहा कि तेज गति के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह नहर में जा गिरा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतकों में सात बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरूष था। सभी लोग एक ही परिवार के थे।’’
read more: छोटे भाई के शव से लिपटकर रोया शख्स, सदमे में गई जान…
पाकिस्तान में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं और इस तरह की घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है।
बाइडन ने मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे 40…
4 hours ago