पाकिस्तान : अदालत में सुनवायी के दौरान रो पड़ीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी |

पाकिस्तान : अदालत में सुनवायी के दौरान रो पड़ीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी

पाकिस्तान : अदालत में सुनवायी के दौरान रो पड़ीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 6:56 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, चार नवंबर (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत में सोमवार को उस समय भावुक दृश्य देखने को मिला जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी फूट-फूट कर रोने लगीं और उन्होंने न्याय प्रणाली को अक्षम ठहराते हुए जेल में बंद अपने पति को ‘‘अन्यायपूर्ण तरीके से सजा’’ दिये जाने के आरोप लगाए।

बुशरा बीबी विभिन्न थानों में दर्ज छह मामलों में अपने पति और एक अन्य मामले में खुद के लिए जमानत के वास्ते इस्लामाबाद जिला मजिस्ट्रेट अफजल मजोका की अदालत में पेश हुईं।

रावलपिंडी की अडियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान खान को अदालत में पेश नहीं किया गया। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी पेश होने की अनुमति नहीं दी गई।

अदालती कार्यवाही के दौरान बुशरा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले नौ महीनों से न्याय की जिम्मेदारी संभालने वालों द्वारा अन्याय का सामना कर रही हूं। मुझे और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक (इमरान खान) को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा सुनाई गई।’’

खान का जिक्र करते हुए बुशरा बीबी ने कहा, ‘‘जेल के अंदर जो व्यक्ति बंद है, क्या वह इंसान नहीं है? क्या किसी न्यायाधीश को यह दिखाई नहीं देता है।’’

उन्होंने कहा कि वह इस अदालत में दोबारा नहीं आएंगी, जहां ‘‘न्याय नहीं मिलता है।’’

बुशरा को तोशाखाना मामले में जमानत मिलने के बाद पिछले महीने जेल से रिहा कर दिया गया था, लेकिन खान अभी भी जेल में हैं।

भाषा शफीक अविनाश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers