इस्लामाबाद, दो अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के विधानसभा चुनाव में पेशेवरों के लिए आरक्षित सभी तीन सीटों पर जीत दर्ज की और महिलाओं के लिए आरक्षित पांच में से तीन सीटों पर कब्जा जमाया।
खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पिछले सप्ताह हुए पीओके विधानसभा चुनाव के नतीजों में 45 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। विपक्षी दलों ने इस चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। मतदान के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं हुई थीं।
आरक्षित सीटों पर मिली जीत के बाद 53 सदस्यीय विधानसभा में खान की पार्टी का संख्याबल बढ़कर 32 सदस्यों तक पहुंच गया है। इसके साथ ही खान की पार्टी बिना किसी के समर्थन के सरकार बनाने की स्थिति में है।
भारत ने पीओके में हालिया चुनाव के मुद्दे को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया था।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मेरी चीन की यात्रा काफी सफल रहेगी: ओली
12 hours agoपाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी के सऊदी अरब से…
14 hours ago