इमरान खान और बुशरा बीबी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषसिद्धि को चुनौती दी |

इमरान खान और बुशरा बीबी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषसिद्धि को चुनौती दी

इमरान खान और बुशरा बीबी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषसिद्धि को चुनौती दी

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 05:27 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 5:27 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषसिद्धि को सोमवार को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

इस्लामाबाद की एक जवाबदेही अदालत ने इस महीने की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित फैसले के तहत 19 करोड़ ब्रिटिश पाउंड के चर्चित मामले में दोनों को दोषी पाया था। अदालत ने खान को 14 जबकि बुशरा को सात साल जेल की सजा सुनाई थी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने व्हाट्सऐप पर एक संदेश में कहा कि उनके वकीलों ने दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में अपील दायर की है।

पार्टी ने कहा, ‘इमरान खान और बुशरा बीबी का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी टीम ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले के फैसले को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।”

पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने ‘अधूरी जांच के आधार पर सजा सुनाकर अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है।’

शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी निकाय एनएबी ने दिसंबर 2023 में खान, बीबी और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 50 अरब रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers