अब बलात्कारियों को बनाया जाएगा नपुंसक, इमरान खान सरकार ने दी इस कड़े कानून को मंजूरी | Imran Khan approves law making provision to chemically neuter rapists

अब बलात्कारियों को बनाया जाएगा नपुंसक, इमरान खान सरकार ने दी इस कड़े कानून को मंजूरी

अब बलात्कारियों को बनाया जाएगा नपुंसक, इमरान खान सरकार ने दी इस कड़े कानून को मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: November 24, 2020 4:24 pm IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मीडिया में मंगलवार को जारी एक खबर में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक कानून को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी जिसमें बलात्कार के दोषियों को रासायनिक तरीके से नपुंसक बनाने और यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित सुनवाई का प्रावधान है। जियो टीवी की खबर के अनुसार संघीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसमें कानून मंत्रालय ने बलात्कार रोधी अध्यादेश का मसौदा प्रस्तुत किया। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

Read More: अफगानिस्तान के बमियान में शक्तिशाली बम विस्फोट, यातायात पुलिसकर्मी समेत 14 लोगों की मौत

खबर के अनुसार, मसौदे में पुलिस व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका बढ़ाना, बलात्कार के मामलों में तेजी से सुनवाई करना और गवाहों का संरक्षण शामिल है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री खान ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इस मामले में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना होगा।’’

Read More: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है और कुछ पार्टियां विरोध प्रदर्शन में जुटी हैं: सीएम उद्धव ठाकरे

प्रधानमंत्री ने कहा कि बलात्कार पीड़िताएं बिना डर के शिकायतें दर्ज करा सकेंगी और सरकार उनकी पहचान छिपाकर रखेगी। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ संघीय मंत्रियों ने दुष्कर्म के दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिये जाने की भी सिफारिश की। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद फैसल जावेद खान ने ट्विटर पर लिखा कि कानून जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा।

Read More: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने थामा राकांपा का दामन, कहा- भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती

 
Flowers