इमरान की तीसरी शादी भी टूट सकती है, कुत्तों की वापसी के कारण बेगम ने छोड़ा घर | Imran khan and Bushra Maneka

इमरान की तीसरी शादी भी टूट सकती है, कुत्तों की वापसी के कारण बेगम ने छोड़ा घर

इमरान की तीसरी शादी भी टूट सकती है, कुत्तों की वापसी के कारण बेगम ने छोड़ा घर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: April 25, 2018 2:58 pm IST

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया  इमरान खान की शादी पर फिर से संकट के बादल छाते दिख रहे हैं। खबरों के अनुसार इमरान की तीसरी शादी भी मुश्किल में दिख रही है। 50 की उम्र पार कर चुके इमरान ने दो महीने पहले ही बुशरा मानेका से निकाह किया था!

 



बताया जा रहा है कि इमरान की तीसरी बेगम बुशरा मनेका एक महीने पहले ही इस्‍लामाबाद स्थित उनके घर से जा चुकी हैं. जब से उस घर में इमरान के पालतू कुत्तों की वापसी हुई है तब से शादी टूटने की अफवाहों को और बल मिल रहा है।  इससे पहले कहा गया था कि इमरान की नई पत्‍नी ने उन पालतू कुत्तों को घर से बाहर निकाल दिया था। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि  इमरान और बुशरा के बीच शादी से पहले तय हुआ था कि बुशरा के पहले पति से हुए बच्चे उनके और इमरान खान के साथ नहीं रहेंगे. लेकिन बुशरा के पहले पति से हुआ बेटा खवर फरीद काफी वक्त से इमरान खान के घर में रहा था. ये बात भी इमरान और बुशरा के रिश्ते में दरार की बजह बनी.