पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान की शादी पर फिर से संकट के बादल छाते दिख रहे हैं। खबरों के अनुसार इमरान की तीसरी शादी भी मुश्किल में दिख रही है। 50 की उम्र पार कर चुके इमरान ने दो महीने पहले ही बुशरा मानेका से निकाह किया था!
#Pakistan ‘s Tehreek-e-Insaf chairman #ImranKhan ‘s third wife #BushraManek has reportedly returned back to her maternal home following a domestic dispute over the ex-cricketer’s pet dogs.
Read @ANI Story | https://t.co/XWj1cKEHp5 pic.twitter.com/Ci6g56fScV
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2018
बताया जा रहा है कि इमरान की तीसरी बेगम बुशरा मनेका एक महीने पहले ही इस्लामाबाद स्थित उनके घर से जा चुकी हैं. जब से उस घर में इमरान के पालतू कुत्तों की वापसी हुई है तब से शादी टूटने की अफवाहों को और बल मिल रहा है। इससे पहले कहा गया था कि इमरान की नई पत्नी ने उन पालतू कुत्तों को घर से बाहर निकाल दिया था। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि इमरान और बुशरा के बीच शादी से पहले तय हुआ था कि बुशरा के पहले पति से हुए बच्चे उनके और इमरान खान के साथ नहीं रहेंगे. लेकिन बुशरा के पहले पति से हुआ बेटा खवर फरीद काफी वक्त से इमरान खान के घर में रहा था. ये बात भी इमरान और बुशरा के रिश्ते में दरार की बजह बनी.