Imran Khan advised ‘complete rest’ for 10 days due to leg injury: इस्लामाबाद, 3 मई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक नेता ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पैर में लगी चोट के कारण 10 दिनों तक ‘‘पूर्ण आराम’’ करने की सलाह दी गई है।
एक दिन पहले ही खान लाहौर उच्च न्यायालय में हुई धक्का-मुक्की की घटना में कथित तौर पर घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में खान के काफिले पर एक हमलावर ने गोलीबारी की थी, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी।
पीटीआई की सांसद शिबली फराज ने ट्वीट कर कहा कि मंगलवार को लाहौर उच्च न्यायालय में पेशी के दौरान खान ‘‘फिर से घायल’’ हो गए।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान न करने के कारण कल लाहौर उच्च न्यायालय में हुई धक्का-मुक्की के चलते इमरान खान के पैर में फिर से चोट लग गयी।’’
फराज ने ट्वीट किया, ‘‘चिकित्सकों ने उन्हें (इमरान) 10 दिन के आराम की सलाह दी है।’’
read more:युद्धविराम के अंतिम दिन संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख सूडान पहुंचे
‘जीओ न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि शौकत खानम अस्पताल के एक मेडिकल बोर्ड ने भी इमरान खान को ‘पूर्ण आराम’ करने की सलाह दी है।
Student Killed 8 People : 21 वर्षीय छात्र ने कई…
3 hours ago