शेनझेन: Imposed Total Lockdown दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है, लेकिन चीन के कई शहरों में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। यहां रोजाना नए मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को देश में 3,993 नए मामले सामने आए जो पिछले दो साल में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए यहां की सरकार ने एक और शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। बता दें कि बीते दिनों यहां की सरकार ने चांगचुन शहर में भी लॉकडाउन लगा दिया था।
Imposed Total Lockdown चीन में दैनिक मामलों में ये वृद्धि बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के कारण हो रही है। देश के 19 राज्य ऐसे हैं जो इन दोनों वेरिएंट्स से जूझ रहे हैं। नए मामलों को पकड़ने के लिए देश में पूरे के पूरे शहरों की कई बार टेस्टिंग की जा रही है। जिलिन के सभी निवासियों की तो पांच बार टेस्टिंग हो चुकी है और रविवार को यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 500 से अधिक मामले सामने आए।
Read More: शख्स के जीभ में उग आए काले-काले बाल, जानिए क्यों हुआ ऐसे.. कौन सी बीमारी के हैं ये लक्षण
चीन में जो नए मामले सामने आए रहे हैं, उनमें ज्यादातर मामले बिना लक्षण वाले हैं और इसी कारण उसे महामारी को काबू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक चीन अपनी ‘जोरी कोविड’ नीति के तहत जल्द लॉकडाउन, यात्रा पाबंदियों और बड़ी संख्या में टेस्टिंग की मदद से महामारी के प्रकोप को काबू में करने में कामयाब रहा है। लेकिन ये नीति ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ बेहद कामयाब होती हुई नहीं दिख रही है।
जिन शहरों में लक्षित लॉकडाउन लागू किया गया है, उनमें शंघाई, जिलिन, सिपिंग और डुनहुआ आदि शामिल हैं। शुक्रवार को 90 लाख की आबादी वाले औद्योगिक शहर चांगचुन में भी लॉकडाउन लागू किया गया। हंचुन शहर में भी लॉकडाउन लगाया गया है।
Read More: गुलाबी गेंद से बुमराह ने बरपाया कहर, झटके पांच विकेट, 109 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की टीम
China places 17 million residents of Shenzhen city under Covid lockdown, reports AFP News Agency quoting govt
— ANI (@ANI) March 13, 2022
खबर मोदी भारत आस्ट्रेलिया
11 hours ago