Zakir Naik's controversial statement

“लड़की को 20 मिनट देखने पर आपको कुछ नहीं होता है तो आप मेडिकली बीमार हैं”, जाकिर नाइक का बयान

Zakir Naik's controversial statement: पाकिस्तान की एयरलाइंस पीआईए की आलोचना हो, या फिर अविवाहित महिलाओं को बाजारू कहना, ऐसे कई बयान हैं, जिस पर पाकिस्तानी खुद सरकार से सवाल कर रहे हैं कि जाकिर नाइक को क्या इसीलिए बुलाया गया था।

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 06:34 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 6:30 pm IST

इस्लामाबाद: Zakir Naik’s controversial statement , भारत में कई मामलों में वांछित, भगोड़ा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पाकिस्तान में जमकर ऊटपटांग बातें कर रहा है। इस्लामिक विद्वान बनकर पाकिस्तान पहुंचा जाकिर नाइक इस कदर अपनी गंदी मानसिकता जाहिर कर रहा है कि पाकिस्तानी खुद ही उससे तौबा कर रहे हैं।

पाकिस्तान की एयरलाइंस पीआईए की आलोचना हो, या फिर अविवाहित महिलाओं को बाजारू कहना, ऐसे कई बयान हैं, जिस पर पाकिस्तानी खुद सरकार से सवाल कर रहे हैं कि जाकिर नाइक को क्या इसीलिए बुलाया गया था। अब इस फेहरिस्त में जाकिर नाइक एक नया बयान शामिल हुआ है।

read more:  तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर! संबंध नहीं बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

जाकिर नाइक ने टीवी की न्यूज एंकर को भी पुरुषों को उत्तेजित करने वाला बता दिया। जाकिर नाइक का ज्ञान इतने पर ही नहीं बंद हुआ। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि अगर महिला एंकर को देखकर पुरुष को कुछ नहीं होता है, तो वह मेडिकली फिट ही नहीं है। यानी जाकिर नाइक की मानें तो अगर किसी आदमी के मन में महिला को देखकर गंदे विचार न आएं तो वह शारीरिक रूप से स्वस्थ ही नहीं है।

बड़ी बात ये है कि जाकिर नाइक ये बात पाकिस्तान में एक महिला न्यूज एंकर के साथ इंटरव्यू देते हुए ही कही है। इसके समर्थन में वह इस्लाम और कुरान का भी सहारा लेने से भी बाज नहीं आए। जाकिर नाइक ने कहा, ‘टीवी के ऊपर कोई न्यूज रीडर आधे घंटे के लिए न्यूज दे रही है और 20 मिनट के लिए वह टीवी के ऊपर है। अगर कोई आदमी उस औरत को मेकअप के साथ देखता है, उसके दिमाग में कुछ नहीं होता है तो उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए।’

read more:  Kaithal Road Accident: कैथल हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार, स्वीकृत की गई 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

जाकिर नाइक बयान पर फूटा गुस्सा

जाकिर नाइक ने कहा, ‘अगर आप लड़की को 20 मिनट देखिए और आपको कुछ नहीं होता है तो आप मेडिकली बीमार हैं।’ जाकिर नाइक के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। एक एक्स यूजर ने लिखा, मतलब डॉक्टर के अनुसार स्वस्थ आदमी नैतिक और मानसिक रूप से गंदा होता है? इस्लामिक विद्वान खूब दिखे, इस्लामिक जोकर भी उनके रूप में दिखे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers