इजराइल ने हमला किया, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा : ईरानी विदेश मंत्री |

इजराइल ने हमला किया, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा : ईरानी विदेश मंत्री

इजराइल ने हमला किया, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा : ईरानी विदेश मंत्री

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 06:35 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 6:35 pm IST

बेरूत, चार अक्टूबर (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघाची ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर इजराइल उनके देश पर हमला करता है, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा।

अब्बास इस समय लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए बेरूत में हैं। इरान के इजराइल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागने की घटना के बाद वह तीन दिवसीय यात्रा पर लेबनान पहुंचे हैं। हाल के दिनों में पश्चिम-एशिया में एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्र युद्ध के मुहाने पर खड़ा हो गया है।

अब्बास ने लेबनान की संसद के अध्यक्ष नबी बेरी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘ अगर इजराइल हमारे खिलाफ कोई कदम उठाता है, तो हमारा जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार होगा।’’

एपी धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers