If America gave a warning to Russia, then China got chili .. said - F-35 will prove to be laggy

अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी तो चीन को लगी मिर्ची.. बोला- F-35 साबित होगी फिसड्डी

If America gave a warning to Russia, then China got chili .. said - F-35 will prove to be laggy

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: January 4, 2022 9:24 am IST

न्यूयॉर्क। अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन पर तनातनी के बीच अब इस विवाद को और भड़काने के लिए अब चीन भी कूद पड़ा है। चीन की सरकारी मीडिया रूस के समर्थन में लगातार अमेरिका को उकसाने वाली बयानबाजी कर रही है।

पढ़ें- 5 जनवरी से 9 जनवरी तक बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले.. यहां इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

ग्लोबल टाइम्स, पीपुल्स डेली, सीजीटीएन और सोहू वेब पोर्टल अपने-अपने संपादकीय में लगातार अमेरिका को धमका रहे हैं। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बात की है। उन्होंने वादा किया कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो अमेरिका और उसके सहयोगी निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनेगी- अखिलेश यादव

सोहू वेब पोर्टल ने चेतावनी दी है कि अगर पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) ने अपने एफ-36 लड़ाकू विमानों के जरिए काला सागर में रूस के खिलाफ हमला किया तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस का अपग्रेडेड S-300PM-2 लंबी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी विदेशी लड़ाकू विमान को मार गिराने में सक्षम है। यह भी कहा गया है कि इसका बेहतर रडार और अल्ट्रासेंसेटिव सेंसर 200 से 250 किलोमीटर की रेंज तक किसी भी घुसपैठिए को पहचान सकते हैं।

पढ़ें- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हुआ कोरोना, घर में हुए आइसोलेट

इतना ही नहीं, ग्लोबल टाइम्स ने भी अपने संपादकीय में चेतावनी दी है कि रूस के पास इतने शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम हैं कि अमेरिका और बाकी पश्चिमी देश चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं। चीनी मीडिया ने रूस के एस-400, एस-500, एस-550, अपग्रेडेड एस-300 का जिक्र किया गया है। इसके अलावा भी रूस के पास कई ऐसे शॉर्ट रेंज और मीडियम रेंज के एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जो अमेरिका को पटखनी दे सकते हैं।

पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनेगी- अखिलेश यादव 

चीनी मीडिया की इस रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि अमेरिका के एफ-35 के पास कोई ऐसी मिसाइल नहीं है, जो इतनी दूरी तक मार कर सके। विशेषज्ञ के हवाले से बताया गया है कि ऐसा माना जाता है कि पूर्वी यूरोप में गहराते संकट को देखते हुए अमेरिका और नाटो बड़ी लड़ाई करने से बचेंगे। वे अपने एफ-35 लड़ाकू विमानों के जरिए एयर स्ट्राइक का रास्ता अपना सकते हैं।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers