Husband caught wife with lover in hotel: अमृतसर, 09 सितंबर 2022। पंजाब में एक महिला को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर उसके पति ने थाने में जमकर हंगामा मचाया। महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में गई थी, इसकी जानकारी उसके पति को लग गई, जिसके बाद पति ने मौके पर पहुंच कर दोनों को पकड़ लिया। फिर वह खुद ही दोनों को पकड़कर थाने ले गया।
मामला अमृतसर के थाना बी डिवीजन का है, पति के अनुसार उसे पत्नी के चरित्र पर पहले से ही शक था, इसके चलते पत्नी के फोन में रिकॉर्डिंग ऑन कर दी थी। इसके आधार पर पता चला कि पत्नी गुरुवार को अपने प्रेमी से मिलने के लिए होटल जाने वाली है।
read more: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने
जब पत्नी होटल पहुंची, तो वहां उसे उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया, इसके बाद दोनों को लेकर थाने पहुंचा और पुसिल से कार्रवाई की मांग की। अवैध संबंधों का पर्दाफाश होने के बाद भी पत्नी के माथे पर कोई शिकन नहीं थी। वह रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी मुस्कुरा रही थी। इतना ही नहीं, उसने पुलिस के सामने कहा, “क्या हो गया, अगर पकड़े गए तो, अभी कुछ दिन पहले ही अफेयर शुरू हुआ था”।
read more: Chhattisgarhi News: बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 09 Sep 2022
Husband caught wife with lover in hotel: इस पर पुलिस का कहना है, पति-पत्नी और प्रेमी का बयान दर्ज किया जाएगा, यह एक घरेलू मामला है, इसलिए उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी, फिर कार्रवाई के बारे में तय करेंगे।
Follow us on your favorite platform:
खबर यमन हूती विद्रोही
2 hours ago