तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, कम से कम 4 लोगों की मौत |

तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, कम से कम 4 लोगों की मौत

तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, कम से कम 4 लोगों की मौत

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 08:21 PM IST, Published Date : October 10, 2024/8:21 pm IST

टैम्पा (अमेरिका), 10 अक्टूबर (एपी) तूफान ‘मिल्टन’ बृहस्पतिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में तबाही मचाने और तेज हवाओं एवं बारिश के साथ शहरों को तबाह करने के बाद, अटलांटिक महासागर में प्रवेश कर गया। तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हुई है।

तूफान (हरीकेन) मिल्टन अंतिम घंटों में दक्षिण की ओर बढ़ गया और बुधवार रात टैम्पा से लगभग 112 किलोमीटर दक्षिण स्थित सिएस्टा तट पर श्रेणी 3 के तूफान के रूप में टकराया।

हालांकि, तूफान के कारण बहुत नुकसान हुआ है और जल स्तर कई दिनों तक बढ़ सकता है, लेकिन गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा कि यह सबसे बुरी स्थिति नहीं है।

टैम्पा में जिस प्रलयकारी तूफान की आशंका थी, वैसा देखने को नहीं मिला, लेकिन इलाके में अब भी एक बड़ी आपात स्थिति है।

गवर्नर के अनुसार, तूफान के कारण इलाके के कुछ हिस्सों में 18 इंच (45 सेंटीमीटर) बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है और फ्लोरिडा के पूर्वी-मध्य तट के अधिकांश भाग और जॉर्जिया के उत्तर में तूफानी लहरों की चेतावनी जारी की गई है । दक्षिण कैरोलिना के तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

तूफान के कारण फ्लोरिडा के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई, जिससे 32 लाख से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर फोर्ट पियर्स के पास स्थित स्पेनिश लेक्स कंट्री क्लब को भारी नुकसान पहुंचा है, जहां कई मकान नष्ट हो गए और कुछ निवासियों की मौत हो गई।

सेंट लूसी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहां आए तूफान में चार लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने फ्लोरिडा के 15 इलाकों को खाली करने के आदेश जारी किए, जिनकी कुल आबादी लगभग 72 लाख है।

वहीं, ऑरलैंडो में, वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल ऑरलैंडो और सी वर्ल्ड बृहस्पतिवार को बंद रहे।

एपी सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)