यरूशलम, 14 नवंबर (एपी) मानवाधिकार निगरानी समूह ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा है कि इजराइल ने गाजा पट्टी में युद्ध अपराध और मानवता के विरुद्ध अपराध किए हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर जबरन विस्थापन भी शामिल है।
न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार समूह द्वारा बृहस्पतिवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल के निकासी आदेशों से अक्सर नागरिकों को ‘‘गंभीर नुकसान’’ हुआ है। निकासी के दौरान और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्रों में लोग मारे गए हैं, जहां लाखों लोगों को मलिन तंबू शिविरों में रखा गया है।
ह्यूमन राइट्स वाच की शरणार्थी और प्रवासी अधिकार शोधकर्ता नादिया हार्डमैन ने कहा, ‘‘इजराइल सरकार फलस्तीनियों को सुरक्षित रखने का दावा नहीं कर सकती, जब वह उन्हें भागने के रास्तों पर मारती है, तथाकथित सुरक्षित क्षेत्रों पर बमबारी करती है, तथा भोजन, पानी और स्वच्छता में कटौती करती है।’’
एपी सुभाष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)