कॉपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास जबर्दस्त विस्फोट,कोई हताहत नहीं |

कॉपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास जबर्दस्त विस्फोट,कोई हताहत नहीं

कॉपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास जबर्दस्त विस्फोट,कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 02:31 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 2:31 pm IST

कॉपनहेगन, दो अक्टूबर (एपी) डेनमार्क की राजधानी कॉपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या विस्फोटों और इजराइली राजनयिक मिशन के बीच कोई संबंध है ।

उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं।

भारी हथियारों से लैस अधिकारी, खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं और इलाके को घेर लिया गया है।

डेनमार्क में यहूदी समुदाय के प्रवक्ता माइकल राचलिन ने बताया कि कोपनहेगन का यहूदी स्कूल ‘कैरोलिनस्कोलन’ दूतावास के ठीक सामने स्थित है और यहूदी नववर्ष की छुट्टियों के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद था। मामले की जांच की जा रही है।

एपी शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)