लंदन, सात मार्च (भाषा) घाना से पेरिस के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाले एयर फ्रांस के विमान को एक ‘‘हुड़दंगी’’ भारतीय यात्री ने बुल्गारिया की राजधानी में आपात लैंडिंग के लिए बाध्य किया। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है।
बुल्गारिया की संवाद समिति ‘बीटीए’ ने सोफिया सिटी अभियोजक इलियाना किरीलोवा के हवाले से शनिवार को बताया कि भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई है और उसे 72 घंटे के लिए हिरासत में रखा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘उसे हिरासत में लेने के बाद विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ।’’
खबर में कहा गया है कि अगर वह दोषी पाया गया तो उसे पांच से दस वर्ष कैद की सजा हो सकती है।
खबर के मुताबिक, भारतीय नागरिक को अदालत की तरफ से वकील और दुभाषिया मुहैया कराया गया है और बुल्गारिया में भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है।
भाषा नीरज नीरज अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
8 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
8 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 37 लोगों…
16 hours ago