सना (यमन),(एपी) यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने मारिब में बृहस्पतिवार को मिसाइलें दागीं, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हो गए।
Read More News: माफिया Vs मर्दानी…किस तरफ है सरकार?
यमन की सरकारी संवाद समिति ‘सबा’ ने बताया कि बृहस्पतिवार को मारिब में एक मस्जिद और एक महिला कारागार को निशाना बनाया गया। हूती विद्रोहियों ने चार बैलिस्टिक मिसाइल दागीं और ड्रोन की मदद से विस्फोटक गिराए।
Read More News: निगम मंडल…नई नियुक्तियां…कब तक करना होगा इंतजार…आखिर क्यों रुकी हैं निगम-मंडल और आयोग में नियुक्तियां?
यह मारिब में हूती विद्रोहियों का एक सप्ताह में दूसरा हमला है। इससे पहले हूती विद्रोहियों द्वारा गत शनिवार को सरकार के अधिकार क्षेत्र वाले शहर मारिब को निशाना बनाकर किये गये मिसाइल हमले में पांच वर्षीय एक बच्ची समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी थी।
Read More News: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के शिकार, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए पैसे