Pakistan Punjab Bus Accident Latest News 29 people died

Bus Accident Latest News : पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा..! करीब 29 लोगों की मौत की खबर, पीएम और सीएम ने जताया दुख

इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए|Horrible road accident in Punjab province..! About 29 people reported dead

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 09:48 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 9:48 pm IST

इस्लामाबाद। Pakistan Bus Accident Latest News : पाकिस्तान में रविवार को हुई दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 शिया जायरीन सहित कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में पहली दुर्घटना उस वक्त हुई, जब इराक से 70 शिया जायरीन को लेकर आ रही बस बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तटीय राजमार्ग पर पलट गई और एक खड्ड में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 जायरीन जख्मी हो गए। यह बस ईरान के रास्ते इराक से आ रही थी।

read more : MP Latest News : दो अलग-अलग जगहों पर बड़ा हादसा..! 5 किसानों की मौत, जानें क्या रही वजह? 

खाई में गिरी यात्री बस

Pakistan Bus Accident Latest News : मकरान तटीय राजमार्ग 653 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो पाकिस्तान में अरब सागर तट के साथ सिंध प्रांत के कराची से बलूचिस्तान सूबे के ग्वादर तक फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस में सवार ज्यादातर लोग लाहौर या गुजरांवाला के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि लगता है कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पहले पलटी और फिर खड्डे में गिर गई।

लासबेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कैप्टन नवीद आलम ने बताया कि बस ईरान से जायरीन को लेकर पंजाब जा रही थी, तभी तेज गति की वजह से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे तटीय राजमार्ग पर बुज्जी टॉप के पास बस पलट गई। उन्होंने बताया कि 11 शवों को खड्ड से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 35 जख्मी यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा, चार यात्री अब भी बस के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने की कोशिश जा रही है।

Pakistan Bus Accident Latest News

निजी एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाले ईधी फाउंडेशन के कमर नदीम ने बताया कि दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई, जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 30 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।

यह हादसा लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर कहुटा के गिरारी ब्रिज पर हुई। गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ‘रेस्क्यू 1122’ के मुताबिक, मृतकों में 23 पुरुष, पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। बस के ढांचे को काटकर कुछ शव बाहर निकाले गए। सधनोती के उपायुक्त उमर फारूक ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग सधनोती जिले के निवासी थे। पुलिस, प्रशासन और बचाव दल के कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पीएम और पंजाब सीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुर्घटना में हुई जान की हानि पर दुख व्यक्त किया है तथा मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। जरदारी ने राहत कार्यों में तेजी लाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने भी इन दुर्घटनाओं पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। ये दुर्घटनाएं पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को ले जा रही एक अन्य बस के ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई हैं। इस हादसे में 35 लोग मारे गए थे और 15 घायल हुए थे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers