'Home Test' can also detect 'omicron', although accuracy is slightly less

घर बैठे ‘होम टेस्ट’ से भी ‘ओमिक्रॉन’ का लगाया जा सकता है पता, हालांकि सटीकता थोड़ी कम

'Home Test' can also detect 'omicron', although accuracy is slightly less ‘होम टेस्ट’ से भी ‘ओमीक्रोन’ का पता लगाया जा सकता है, हालांकि सटीकता थोड़ी कम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: January 4, 2022 9:39 am IST

वाशिंगटन, चार जनवरी (एपी) कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का क्या घर पर जांच (होम टेस्ट) करके पता लगाया जा सकता है…? इस सवाल का जवाब तो हां है, लेकिन अमेरिका के कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई बार ‘वायरल लोड’ कम होने पर यह अक्सर संक्रमण का पता नहीं लगा पाता।

पढ़ें- अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी तो चीन को लगी मिर्ची.. बोला- F-35 साबित होगी फिसड्डी 

‘होम टेस्ट’ (घर पर किट से जांच) के उपयोग को लेकर सरकार की सिफारिशें बदली नहीं हैं। तुरंत संक्रमण का पता लगाने के लिए लोगों को उनका उपयोग करना जारी रखना चाहिए।

पढ़ें- 5 जनवरी से 9 जनवरी तक बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले.. यहां इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

‘कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजिस्ट’ की अध्यक्ष डॉ. एमिली वोल्क ने कहा, ‘‘ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कोविड-19 का पता लगा लेते हैं, चाहे वह डेल्टा, अल्फा या ओमीक्रोन कोई भी स्वरूप हो।’’

पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनेगी- अखिलेश यादव

सरकारी वैज्ञानिक यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहे हैं कि ‘रैपिड’ जांच अब भी कारगर है या नहीं। इस हफ्ते, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कहा था कि प्रारंभिक शोध से संकेत मिले हैं कि जांच में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप का पता चलता है, लेकिन ‘वायरल लोड’ कम होने पर यह अक्सर संक्रमण का पता नहीं लगा पाता।

पढ़ें- विदेशी को शराब की बोतल खाली करने के लिए किया मजबूर.. पुलिसकर्मी सस्पेंड

एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि वे अब भी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हर नए स्वरूप पर जांच कैसे काम करती है। अमेरिका में संक्रामक रोग के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि एफडीए पूरी तरह ‘‘पारदर्शिता’’ रखना चाहता है, सटीकता थोड़ी कम हो सकती है लेकिन जांच अब भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।

 

 
Flowers