बेरूत, 15 दिसंबर (एपी) सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल असद की विचित्र और व्यक्तिगत तस्वीरें उनके परित्यक्त आवासों से सामने आई हैं, जिसके लिये वे लोग उनका उपहास कर रहे हैं, जो उनके नेतृत्व की आलोचना करने के कारण हाल तक सताए जा रहे थे।
दमिश्क और अलेप्पो की पहाड़ियों में स्थित असद की हवेली से मिले फोटो एलबम में कथित तौर पर मिली तस्वीरों में बशर और उनके पिता हाफिज असद का एक अप्रिय चित्र चित्रित किया गया है। हाफिज ने दशकों तक सीरिया पर क्रूर शासन किया था।
एक तस्वीर में हाफिज को केवल नेकर पहने हुए बॉडीबिल्डर जैसी मुद्रा में दिखाया गया है, एक अन्य तस्वीर में बशर को ‘बाइसेप्स’ (भुजा) का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है।
बशर अल असद की हवेली की बहुमूल्य चीजों को लोग उठा ले गए और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें भी सर्वजनिक कर दीं।
असद की विभिन्न अवस्थाओं में कपड़े उतारकर अजीब परिदृश्यों में खिंचाई गई अशोभनीय तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं जिसका लोग मखौल उड़ा रहे हैं।
पहाड़ी परिदृश्य में ली गई एक तस्वीर में बशर को लोगों के एक समूह के साथ चित्रित किया गया है, जिसमें उनके कथित मामा इहाब मख्लौफ भी शामिल हैं, जिन्होंने हिटलर की छवि वाली टी-शर्ट पहनी हुई है।
एपी संतोष रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)