Hindu Lady Brutal Murder in Pakistan

‘काट दिए स्तन…सिर कर दिया धड़ से अलग’ हिंदू महिला के साथ हैवानियत, लाश देखकर कांप उठी लोगों की रूह

हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है और स्तन काट दिए गए हैं!Hindu Lady Brutal Murder in Pakistan

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2023 / 12:32 PM IST
,
Published Date: January 7, 2023 10:12 am IST

इस्लामाबाद: Hindu Lady Brutal Murder in Pakistan हिंदुओं के खिलाफ अत्यारात पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं है। यहां आए दिन हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरें सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां एक महिला की लाश संदिग्ध हाल में मिली है। बताया जा रहा है कि महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है और स्तन काट दिए गए हैं। शरीर पर कई जगह त्वचा भी छील दिए गए हैं। फिलहाल मामले की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें<<

Read More: India news today in hindi 7 January : छत्तीसगढ़ के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, कोर कमेटी की लेंगे बैठक

Hindu Lady Brutal Murder in Pakistan मिली जाकारी के अनुसार मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसने अपनी लापता मां को कुछ रिश्तेदारों के साथ खोजने के बाद उसका क्षत-विक्षत शव पाया है। उसने आरोप लगाया कि लाश के साथ हैवानियत की गई है। बताया गया कि 40 वर्षीय दया भील बुधवार को लापता हो गई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उसके बेटे ने सिंध प्रांत में पुलिस को बताया था कि उसकी मां घास लेने गई है लेकिन घर नहीं लौटी।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने 8 अस्पतालों का लाइसेंस किया रद्द, इस वजह से लिया फैसला 

सिंध पुलिस ने कहा कि मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। हालांकि, पुलिस कथित हत्या का मकसद निर्धारित नहीं कर पाई है। पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी साझा करने से भी इनकार कर दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक