(ललित के झा)
वाशिंगटन, 30 दिसंबर (भाषा) अमेरिका की सिलिकॉन वैली में सिख और हिंदू समुदाय के लोगों ने ‘वीर साहिबजादे बलिदान दिवस’ मनाया, जो सिखों के 10वें गुरु-गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों की शहादत की याद में मनाया जाता है।
यह स्मरणोत्सव 26 दिसंबर को कैलिफोर्निया के ग्रेटर सैक्रामेंटो के जैन सेंटर में मनाया गया। इसकी शुरुआत अरदास से हुई, जिसके बाद बच्चों ने अपनी साझा सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का जश्न मनाते हुए मंच पर प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं।
एल्क ग्रोव के मेयर बॉबी सिंह-एलन ने कहा, ‘यह हमारे समुदायों के लिए एक-दूसरे से सीखने का सार्थक अवसर हैं। मैं एकता, विश्वास और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।’
गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे बेटों- जोरावर सिंह (छह) और फतेह सिंह (नौ) ने 18वीं सदी में अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया था जबकि बड़े बेटों अजीत सिंह (18) और जुझार सिंह (14) ने चमकौर साहिब में मुगल सेना के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अमेरिका न्यू ओर्लियंस हमला संदिग्ध दो
4 hours agoन्यू ओर्लियंस में नए साल का जश्न मना रही भीड़…
6 hours ago