लाहौर: High speed truck entered house पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे झोपड़ियों से टकरा जाने से चार बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली।
High speed truck entered house मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब लोधरण जिले के दुन्यापुर शहर में तेज रफ्तार ट्रक सड़क से फिसलकर पास में स्थित झोपड़ियों में जा घुसा।
पुलिस और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों तथा शवों को तहसील मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया। खबर में कहा गया है कि उपायुक्त और जिला पुलिस ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
खबर इजराइल यमन
2 hours agoपाक सैन्य अदालतों ने नौ मई को हुए दंगों के…
3 hours ago