हिज्बुल्ला के उपप्रमुख ने नसरल्ला की मौत के बाद लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया |

हिज्बुल्ला के उपप्रमुख ने नसरल्ला की मौत के बाद लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया

हिज्बुल्ला के उपप्रमुख ने नसरल्ला की मौत के बाद लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 03:33 PM IST, Published Date : September 30, 2024/3:33 pm IST

बेरूत, 30 सितंबर (भाषा) हिज्बुल्ला के उपप्रमुख ने समूह के अधिकतर शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बावजूद इजराइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि आतंकवादी समूह लंबे युद्ध के लिए तैयार है।

हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला भी इजराइली हमलों में मारे जाने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल था।

नईम कासेम ने नसरल्ला की मौत के बाद सोमवार को टेलीविजन पर अपने पहले बयान में कहा कि अगर इजराइल जमीनी हमला करने का फैसला करता है तो हिज्बुल्ला के लड़ाके लेबनान की रक्षा करने और लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

नसरल्ला के उत्तराधिकारी का फैसला होने तक उप महासचिव के रूप में नईम कासेम अब हिज्बुल्ला के कार्यवाहक नेता हैं।

कासेम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हिज्बुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौत के बावजूद समूह अब नये कमांडरों पर निर्भर है।

कासेम ने कहा, “इजराइल हमारी (सैन्य) क्षमताओं को प्रभावित करने में सक्षम नहीं है। हमारे पास उपकमांडर हैं और किसी भी शीर्ष नेता के मारे जाने या घायल होने की स्थिति में कमांडर की जगह ले सकते हैं।”

एपी जितेंद्र नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)