बेरूत, पांच जनवरी (एपी) इजराइल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था। हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।
बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजराइली हवाई हमलों में 27 सितंबर, 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई थी। खबरों के अनुसार नसरल्लाह और अन्य वरिष्ठ सदस्य भूमिगत बैठक कर रहे थे।
हिजबुल्ला के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी वाफिक सफा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हसन नसरल्लाह इस स्थान से लड़ाई और युद्ध का नेतृत्व करता था।’’
उन्होंने कहा कि नसरल्लाह की मौत युद्ध संचालन कक्ष में हुई। उन्होंने अन्य विस्तृत जानकारी नहीं दी।
लेबनानी मीडिया की खबर के अनुसार युद्ध विराम से पहले सफा मध्य बेरूत में इजराइली हवाई हमलों का लक्ष्य था, लेकिन वह सुरक्षित दिखाई दिया।
लेबनान और हिजबुल्ला देशभर में जारी इजराइली हमलों और हवाई हमलों और इसके नियंत्रण वाले कई लेबनानी गांवों में से केवल दो से ही पीछे हटने के लिए भी आलोचना करते रहे हैं।
इजराइल का कहना है कि लेबनानी सेना ने हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने में अपना सहयोग नहीं दिया है।
हिजबुल्ला के मौजूदा प्रमुख नईम कासेम ने शनिवार को टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में चेतावनी दी कि यदि इजराइल के सैनिक महीने के अंत तक दक्षिणी इजराइल से बाहर नहीं जाते हैं तो उसके लड़ाके इजराइल पर हमला करेंगे।
एपी देवेंद्र नरेश
नरेश
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
क्या ‘वेगनरी’ में भाग लेने से लोग लंबे समय तक…
2 hours ago